जालौन

बरेली में हुए बबाल के बाद जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन रहा सतर्क

बबलू सेंगर महिया खास

जालौन। बरेली में हुए बबाल के बाद जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन सतर्क नजर आया। डीएम व एसपी ने भी नगर में भ्रमण कर लोगों को सुरक्षा का अहसास कराया।
कुछ दिन पूर्व बरेली में बबाल हुआ था। बबाल के बाद मौलाना तौकीर रजा की गिरफ्तारी की गई थी। जिसके बाद से प्रशासन लगतार सतर्कता बरत रहा है। इसी को लेकर नगर में जुमे की नमाज को लेकर भी सतर्कता बरती गई। नगर में जगह जगह पुलिस फोर्स को तैनात किया गया। साथ ही लोगों से शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई थी। जिसके चलते नगर की सभी मस्जिदों में शांतिपूर्वक जुमे की नमाज अदा की गई। जुमे की नमाज को लेकर डीएम राजेश पांडेय, एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार भी नगर में पहुंचे। उन्होंने तकिया मैदान पर पहुंचकर वहां का जायजा लिया और लोगों से संवाद करते हुए कहा कि सभी लोग आपस में मिल जुलकर रहें। किसी भी प्रकार की अफवाह से स्वयं दूर रहें और दूसरों को भी अफवाह फैलाने का मौका न दें। कहा कि किसी भी प्रकार की कोई समस्या होने पर तत्काल पुलिस और प्रशसन की सहायता लें। किसी भी स्थिति में कानून व्यवस्था को भंग न होने दिया जाए। इस मौके पर एसडीएम विनय मौर्य, सीओ शैलेंद्र बाजपेई, कोतवाल अजय ब्रह्म तिवारी, इंस्पेक्टर क्राइम जगदंबा प्रसाद दुबे, चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button