कोंच(जालौन)। विधानसभा चुनाव के लिए होने वाले मतदान की तारीख की उल्टी गिनती के बीच नदीगांव ब्लॉक के खुर्द से आई मतदान बहिष्कार की खबरों पर प्रशासन ने गंभीरता से संज्ञान लिया है। शनिवार को एसडीएम राजेश सिंह व सीओ शाहिदा नसरीन ने खुर्द गांव का दौरा कर ग्रामीणों से बातचीत की और उन्हें लोकतंत्र के इस महापर्व में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की बात कही। अधिकारियों ने तकरीबन दर्जन भर गांवों में भ्रमण कर कानून व्यवस्था का जायजा लिया और पोलिंग बूथ देखे। नदीगांव कस्बे में स्थित देशी विदेशी मदिरा की दुकानों का निरीक्षण कर दुकान संचालकों को जरूरी निर्देश दिए।
दरअसल, नदीगांव विकास खंड के ग्राम खुर्द में बनी लिंक रोड काफी जर्जर हालत में पड़ी होने से ग्रामीणों में नाराजगी है और वे हाथों में ‘रोड नहीं तो वोट नहीं‘ लिखीं तख्तियां लेकर नारेबाजी करते हुए सड़कों पर आ गए हैं। उन्होंने विधानसभा चुनाव में मतदान का वहिष्कार करने की चेतावनी दी है। उन ग्रामीणों की आवाज जिला मुख्यालय तक सुनी गई। अधिकारियों ने इस पर संज्ञान भी लिया है जिसके चलते शनिवार को एसडीएम राजेश सिंह व सीओ शाहिदा नसरीन गांव पहुंचे और स्कूल में चैपाल लगाकर ग्रामीणों से बातचीत की। अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और सही समय आने पर उनके निराकरण का भरोसा दिलाया। उन्होंने ग्रामीणों को समझने का प्रयास किया कि भारतीय संविधान में प्रदत्त मताधिकार का प्रयोग वह जरूर करें ताकि आने वाले समय में वे अपनी समस्याओं और मूलभूत सुविधाओं को लेकर बात करने की स्थिति में हों। समझा जा रहा है कि अधिकारियों की बातों का ग्रामीणों में अच्छा संदेश गया है और वे मतदान वहिष्कार के अपने फैसले पर पुनर्विचार कर सकते हैं। अधिकारियों ने नदीगांव कस्बे में देशी विदेशी मदिरा की दुकानों का निरीक्षण किया जहां फिलहाल कुछ भी आपत्ति जनक नहीं मिला। उन्होंने सदूपरा और कन्हरी में भी शराब की दुकानें देखीं। सिवनी खुर्द, सिवनी बुजुर्ग, तीतरा खलीलपुर, लौना, बस्ती आदि गांवों का भ्रमण कर कानून व्यवस्था की स्थिति देखी और बूथ चेक किए।