कोंच

कूड़ा करकट, बेसरम से पटा मलंगा नाला, दुर्गन्ध से लोग परेशान

कोंच(जालौन)। आसपास के गांवों व नगर का पानी नगर के बीचों बीच स्थित मलंगा नाले में जाकर इकट्ठा होता है लेकिन नाले में व्याप्त कूड़ा करकट व बेशरम आदि उत्पन्न हो जाने से पानी का बहाव अबरुद्ध हो रहा है, साथ ही गंदगी से उठती दुर्गंध से इलाके के लोग भी परेशान हो उठे हैं।
नगर की रिहायसी आबादी के मध्य से होकर गुजर रहे मलंगा नाले की अगर जल्द सफाई नहीं करायी गई तो नाले के किनारे रह रहे परिवार के लोग संक्रामक रोगों के साथ मलेरिया,डेंगू जैसी जानलेवा बीमारी से ग्रसित हो सकते हैं।नाले में वर्षों से गन्दगी पसरी हुई है और पानी का बहाब अवरुद्ध होकर पानी कीचड़ में परिवर्तित हो गया है। स्थिति यह है कि नाले के किनारे स्थित सड़क से गुजरने पर राहगीरों को तीव्र दुर्गंध का सामना करना पड़ रहा है। इलाकाई लोग लम्बे अरसे से नाले की साफ सफाई कराने की मांग करते आ रहे हैं लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हो सकी है।नाले में गन्दगी के साथ साथ लोग अब घर का कूड़ा कचरा भी डालने लगे हैं जिससे स्थिति और खराब होती जा रही है।उक्त प्रमुख समस्या को लेकर पालिका के सफाई निरीक्षक हरीशंकर निरंजन का कहना है कि मलंगा नाले की सफाई जल्द ही कराई जाएगी और उत्पन्न बेसरम भी कटवाई जाएगी ताकि पानी का बहाब अवरुद्ध न हो सके।
फोटो परिचय—
गंदगी से पटा मलंगा नाला।

Related Articles

Back to top button