कोंच

कोर्ट में मामला लंबित होने के बाद भी निर्माण कार्य करने की शिकायत की

कोंच(जालौन)। कोर्ट में मामला लंबित होने के बाद भी निर्माण कार्य करने की पीड़ित पक्ष ने एसडीएम से शिकायत कर कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
नगर के मुहल्ला भगत सिंह नगर निवासी अनवर पुत्र सकूर खान व इकबाल पुत्र नजीर खान ने रविवार को एसडीएम कृष्णकुमार सिंह को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि आराजी संख्या 429 रकवा 0.1330 का मामला सिविल जज जूनियर डिवीजन में लंबित है और आगामी 28 जुलाई को न्यायालय में तारीख नियत है इसके बाद भी प्रतिवादी गौस मुहम्मद व आजाद निवासी आराजी लेन ने अपने अज्ञात साथियों के साथ मिलकर बीते रोज उक्त आराजी पर पिलर खोदकर निर्माण कार्य कर लिया है।पीड़ित पक्ष ने उक्त मामले को लेकर एसडीएम से कार्यवाही किये जाने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button