कदौरा (जालौन)। कदौरा कस्बे में स्तिथ सदर तालाब जिले के अधिकारियों के गले की फांस बन गया है जिसमे आये दिन कोई न कोई अधिकारी का इस तालाब पर निरीक्षण होता रहता है आज इसी क्रम में ओवर साइड कमेटी के चेयरमेन एस वी एस राठौर पूर्व न्यायाधीश ने तालाब का निरीक्षण किया जिसमे उनके साथ जिले का पूरा प्रशासनिक अमला मौजूद रहा उन्होंने पहुचते ही पहले तालाब का चारो ओर से निरीक्षण किया और उसके बाद याचिका कर्ता से भी चर्चा की तथा उनसे जानकारी मांगी इसके बाद उन्होंने नगर पंचायत अध्यक्ष जमीर आलम व ई ओ सुनील कुमार सिंह से तालाब में करवाये जा रहे सुन्दरीकरण और विकास कार्यो का ब्यौरा मांगा अभी तक नगर पंचायत के द्वारा कुल 60 लाख रुपये खर्च किये जा चुके है परन्तु तालाब की सूरत नही बदली इस पर उन्होंने अधिकारियों से बात कर और अधिक कार्य कराने पर बल दिया जंहा एक ओर तालाब में साफ सफाई व अन्य व्यवस्था को लेकर नगर पंचायत ने एन जी टी अदालत में हलफनामा दिया था की वक्त रहते तालाब का सुन्दरीकरण करवाकर उसे मूल स्वरूप में वापस लाया जाएगा लेकिन उस स्तर पर कार्य नही करवाये गए है इस पर उन्होंने नारजगी व्यक्त करते हुए और पारदर्शिता के साथ कार्य करवाये जाने पर बल दिया वही उन्होंने नगर पंचायत के द्वारा तालाब के चारो ओर बनवाये गए सीवरेज नाले की तारीफ की और जल्द कार्य पूर्ण करवाकर तालाब को अपने मूल स्वरूप में लाने की बात कही इस दौरान,जिलाधकारी प्रियांका निरंजन, एडीएम पूनम निगम,उपजिलाधिकारी के के सिंह,क्षेत्राधिकारी डॉ राम सिंह,अधिशाषी अधिकारी सुनील कुमार सिंह,नगर पंचायत अध्यक्ष जमीर आलम,आदि लोग मौजूद रहे
फोटो परिचय- तालाब का निरीक्षण करती डीएम