कोंच(जालौन)। चोरों ने दुस्साहस दिखाते हुए पेट्रोल पंप पर सीसीटीवी कैमरों की नजर में खड़ी बाइक चोरी कर ली।
नगर के मुहल्ला जयप्रकाश नगर निवासी अमन यादव पुत्र बादाम सिंह ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह पंचानन से लौना रोड के बीच स्थित पैट्रोल पंप पर कार्य करता है।रोज की भांति शुक्रवार को वह अपने भाई राहुल के नाम पंजीकृत हीरो आई स्मार्ट बाइक यूपी 92 एस 6211 लेकर पंप पर रात्रिकाल में ड्यूटी करने गया हुआ था और उसने उक्त बाइक पैट्रोल पंप पर एक किनारे खड़ी कर दी थी।अमन ने पुलिस को बताया कि शनिवार की सुबह वह नींद से जागा तो देखा कि मौके से बाइक नदारद थी।जब सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे तो उसमें अज्ञात चोर बाइक ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है।अमन ने बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही किये जाने की मांग पुलिस से की है।वहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना की जांच में संलग्न है।