दोनों दुकानों का लाखों रुपये का हुआ नुकसान
अभय प्रताप सिंह
ललितपुर जिले के जिला अस्पताल मार्ग पर स्थित होटल के सामने देर रात सड़क किनारे रखे दो खोखे में आग लग गई। जिसके चलते उनमें रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख होगा। गनीमत रही की समय पर फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंच और आग को बुझा दिया गया। नहीं तो आस-पास रखी अन्य दुकानों में आग लग जाती। आग कैसे लगी पुलिस जांच में जुट गई है।
कोतवाली सदर निवासी परसादी लाल जिला अस्पताल मार्ग पर श्री प्रकाश होटल के सामने सड़क किनारे ढाबा खोले हुए थे। वहीं मुन्ना लाल चूड़ी व कपड़े की दुकान लकड़ी के खोखे में खोले हुए थे। बुधवार को शाम दोनों अपनी दुकान बन्द कर घर आ गए। रात करीब दो बजे के ढाबे में सो रहे गंगाराम की नींद खुली तो उसने देखा कि आग लग गई है। उसने तत्काल इसकी सूचना मुन्ना व परसादी एवं पुलिस को दी।
दो लाख का सामान जलकर खाक
सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। ढाबे व खोखे में लगी आग को बुझाया गया, लेकिन तब तक चूड़ी की दुकान में रखा लाखों का समान जल गया। वहीं ढाबे में भी रखा सामान जल गया। अगर समय पर फायर बिग्रेड की गाड़ी नहीं पहुंचती तो आस पास रखी अन्य दुकानों में आग लग जाती है।
ढाबा संचालक परसादी ने बताया कि उसका लगभग दो लाख का सामना जलकर खाक हो गया। मुन्ना लाल ने बताया कि उसकी दुकान में रखी चूड़ी व कपड़ा सहित लाखों रुपए का सामान जल कर खाक हो गया है।