ललितपुर

मड़ावरा क्षेत्र में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म: भाई बोला- दूध लेने गई थी बहिन,अकेला पाकर किया गंदा काम,पुलिस ने किया केस दर्ज

अभय प्रताप सिंह
ललितपुर जिले के मड़ावरा थाना क्षेत्र में एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़की से दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता के भाई की तहरीर पर मड़ावरा पुलिस ने एक नामजद आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी की खोजबीन शुरू कर दी है।
मड़ावरा क्षेत्र के एक युवक ने पीड़ित बहिन के साथ थाने पहुंचकर मड़ावरा पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि बीते 3 अप्रैल को सुबह करीब 5 बजे प्रतिदिन की तरह जब उसकी नाबालिग बहिन दूध लेने गई थी। इसी दौरान रास्ते में उसे एक युवक ने जबरन पकड़ लिया और उठाकर पुलिया के नीचे ले गया। पीड़िता ने काफी विरोध किया, लेकिन इसके बाबजूद भी युवक अपने नापाक इरादों में कामयाब रहा और उसके साथ दुष्कर्म किया। घर आकर पीड़िता ने अपने परिवारीजनो को सारी घटना की जानकारी दी।
मड़ावरा पुलिस ने पीड़ित भाई की तहरीर पर नामजद आरोपी भगवानदास पुत्र गोपी निवासी गोराकछया थाना मड़ावरा के खिलाफ धारा 376,3/4 पास्को ऐक्ट एवं एससीएसटी के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

आरोपी की तलाश
मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और इस प्रकरण की जांच की जा रही है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा खोजबीन जारी है।

Related Articles

Back to top button