अभय प्रताप सिंह
ललितपुर। जिलाधिकारी आलोक सिंह ने ग्राम पंचायत अनौरा में मनरेगा योजनांतर्गत चल रहे बानई नदी जीर्णोद्वार कार्य का निरीक्षण किया गया। जिसमें 52 जॉब कार्ड धाकर श्रमिक के सापेक्ष 47 श्रमिक मौके पर कार्य करते हुये पाये गये। नदी को और अधिक गहरा कराने एवं इसे दो माह में पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये गये है ताकि उक्त नदी में जल भराव से कृषकों को सिचाई सुविधा प्राप्त हो सके। इसके साथ साथ नदी के दोनो किनारों में बांस/वृक्षारोपण का कार्य कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। महिला मेट सुनीता देवी जो कि स्वयं सहायता समूह की सदस्या हैं उनके द्वारा एनएमएमएस से प्रति दिवस ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज किये जाने हेतु जानकारी
प्राप्त की गयी है। जिलाधिकारी द्वारा श्रमिक की संख्या बढ़ाते हुये
कार्य के आवंटन किये जाने पर जोर दिया गया।