उरई

चुनाव दौरान अराजकता फैलाने पर होगी सख्त कार्यवाहीःआईजी

सत्येन्द्र सिंह राजावत

उरई (जालौन)। गुरुवार को अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन कानपुर भानु भास्कर, पुलिस उप महानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र झांसी जोगेन्द्र कुमार एवं पुलिस अधीक्षक जालौन रवि कुमार के साथ आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के परिदृश्य थाना एट क्षेत्र स्थित पावर ग्रिड प्रागंण स्थित सभागार कक्ष में कानून व्यवस्था के संबंध में गोष्ठी आयोजित की गयी।
गोष्ठी को संबोधित करते हुये अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन कानपुर भानु भास्कर ने कहा कि मतदान के दौरान किसी भी प्रकार का उपद्रव किसी भी विधानसभा क्षेत्र में न होने पाये। अपराधी तत्वों पर कड़ी नजर रखें और जो खुरापाती तत्व चुनाव में उपद्रव करने का प्रयास कर सकते हैं उनके विरुद्ध कार्यवाही अमल में लायी जाये। इस संबंध मंे किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान अधिकारी पूरी तरह से निष्पक्षता से कार्य करें। किसी भी प्रत्याशी या उसके समर्थकों के साथ भेदभाव न बरता जाये। मतदान के दिन हर पोलिंग बूथ पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की जाये। संवेदनशील व अति संवेदनशील पोलिंग बूथों पर विशेष नजर रखी जाये। गोष्ठी में जनपद के प्रशासनिक, पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।
फोटो परिचय—
मीटिंग करते अपर पुलिस महानिदेषक कानपुर जोन।

Related Articles

Back to top button