
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज के प्रबंधक, आनंदी बाई हर्षे बालिका इंटर कॉलेज एवं सरस्वती शिशु मंदिर के पूर्व प्रबंधक व समाजसेवी अतुल हर्षे के असमय निधन पर नगर में शोक की लहर दौड़ गई। लोगों ने उनके घर पहुंचकर उन्हें श्रृद्धांजलि दी और उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए। समाजसेवी बीते कई माह से बीमार चल रहे थे। उनका लखनऊ में इलाज चल रहा था। सोमवार को उनका लखनऊ में ही देहांत हो गया था। उनका पार्थिव शरीर जालौन लाया गया। जहां रामराजा निरंजन, शशिकांत द्विवेदी, डॉ. नितिन मित्तल, पवन कौशल, अतुल द्विवेदी, सुनीता शर्मा, रामशरण विश्वकर्मा, अशोक कौशल, वीरेंद्र चतुर्वेदी, दिनेश गुप्ता, संदीप पुरवार, शिवराम महाजन, रामजी पुरवार, एड महेश तिवारी, डॉ. सीताराम गुप्ता, सीताराम हूंका आदि ने उनके घर पहुंचकर उन्हें श्रृद्धांजलि दी और उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए।