Uncategorized

छोड़ो अपने सारे काम पहले करो मतदान

सत्येन्द्र सिंह राजावत

उरई(जालौन)। लक्ष्मीचरण हुब्बलाल महाविद्यालय के परिसर में एनएसएस के तत्वाधान में मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम प्राचार्य डा. योगेश कुमार पचैरी की अध्यक्षता में संपन्न किया गया।
महाविद्यालय के प्रबंधक इंजी. प्रभाकर अवस्थी ने मत और दान करने का सही तरीका बताया। प्राचार्य डा. योगेश कुमार पचैरी ने चुनाव की एक धर्म संज्ञा दी जिसमें सभी को मतदान की आहूति देना अनिवार्य बताया। महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता डा. राजेश कुमार स्वामी ने संविधान की गरिमा को बताते हुए मतदान क्यो आवश्यक है के विषय पर मार्गदर्शन किया और कहा कि छोड़ो अपने सारे काम पहले करो मतदान। डा. अम्बरीश बाजपेयी ने कहा कि अपना अमूल्य वोट देकर अपना भाग्य स्वयं लिखे वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है का नारा दिया। नरेन्द्र शर्मा ने कहा कि लोकतंत्र की यही पुकार करो अपना मतदान। मतदान करना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है। लेकिन कुछ लोग अपने इस महत्वपूर्ण अधिकार और जिम्मेदारी को नही निभाते सभी इससे दूर रहना चाहते या मतदान दिवस को अवकाश दिवस के रूप से मनाते है। यदि आप मतदान करेगे तो आज अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकेगे। लोकतंत्र में हिम्मेदारी हम सबकी है जिम्मेदारी के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। इस मौके पर कुलदीप, आशीष, राजेश, जगदीश, अर्चना, प्रतापभान, रजनीकांत, रागनी, प्रवीण, सुरेन्द्र निगम, संतोष वर्मा, शिव कुमार पुरवार, राजा यादव, सत्य नारायण, आदि महाविद्यालय के कर्मचारी मौजूद रहे।
फोटो परिचय-जागरूकता कार्यक्रम में मौजूद प्राचार्य व अन्य

Related Articles

Back to top button