Uncategorized

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर छात्र-छात्राओं को शपथ दिलायी डीएम ने

सत्येन्द्र सिंह राजावत

उरई(जालौन)। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने राष्ट्रीय मतदाता के अवसर पर रानी लक्ष्मीबाई सभागार विकास भवन में वर्चुअल छात्र- छात्राओं को अपने संबोधन में कहा कि लोकतंत्र सबसे अच्छी प्रशासनिक व्यवस्था है। जिसमें प्रत्येक व्यक्ति को मतदान करके अपने पसंद का जनप्रतिनिधि चुनने का मौका मिलता है।
उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाते हुए कहा कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म वर्ग जाति समुदाय भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। यह हमारे छोटे नन्हे मुन्ने बूथ हैं जो घर-घर तक वोट के अधिकार के प्रयोग का संदेश लेकर जाते हैं और अपने माता-पिता भाई-बहन से अनुरोध करते हैं कि आप अपना वोट 20 फरवरी को डालने जरूर जाएंगे। जनपद में शत-प्रतिशत मतदान होगा। उन्होंने कहा कि इस अधिकार को प्राप्त करने के लिए लोगों ने बहुत से आंदोलन किए हैं। बलिदान और संघर्ष किए हैं यह वो अधिकार है जो आपको सशक्त करता है एवं भावनाओं को जागृत करता है कि आप अपनी सरकार खुद चुन सकें। जनपद स्तरीय प्रतियोगिताओं में चयनित छात्र-छात्राओं को स्लोगन लेखन, पोस्टर चित्रकला, निबंध, रंगोली, मेहंदी, नुक्कड़ नाटक, गीत, वाद विवाद, तत्काल भाषण, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय एवं तृतीय को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। विशेष राज्य स्तरीय पुरस्कार मतदाता जागरूकता के लिए पूरे 75 जनपदों में से सिर्फ जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन का ही चयन किया गया। इस अवसर पर सभी संबंधित अधिकारियों ने जिलाधिकारी का मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंकुर कौशिक, जिला विद्यालय निरीक्षक भागवत पटेल, परियोजना अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र त्रिपाठी, आदि सहित संबंधित अधिकारी व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
फोटो परिचय-मतदाता दिवस के अवसर पर शपथ दिलाती डीएम

Related Articles

Back to top button