
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। वार्ड संख्या 13 में लगे बिजली के दो पोल क्षतिग्रस्त हो गए हैं। क्षतिग्रस्त पोल न हटने से आसपास के लोगों को परेशानी हो रही है। सभासद ने पोल बदलवाने के लिए एसडीएम को शिकायती पत्र दिया है।
नगर के मोहल्ला रापटगंज वार्ड नंबर 13 में अब्बू ऑयल मिल के पास और राजेश राठौर के कुआं के पास लगे बिजली के पोल क्षतिग्रस्त हो गए हैं। मोहल्ले के सभासद नफीस सिद्दीकी ने एसडीएम विनय मौर्य को शिकायती पत्र देकर बताया कि पोल क्षतिग्रस्त होने के कारण आसपास के लोगों को दिक्कत हो रही है और आवागमन प्रभावित हो रहा है। उन्होंने क्षतिग्रस्त पोल हटाने के लिए बिजली विभाग को लिखित रूप से सूचना भी दी है। फिर भी उन्हें नहीं हटाया गया। बताया कि यदि शीघ्र ही पोल न हटाए गए तो कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है। सभासद की शिकायत पर एसडीएम ने बिजली विभाग को शिकायत का समाधान करने के निर्देश दिए हैं।