अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कोतवाली पुलिस द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के असलहे जमा कराने की कवायद चल रही है। जिसमें अभी तक कोतवाली में 1210 शस्त्र जमा हो चुके हैं। इसी प्रकार कोतवाली क्षेत्र में 2 हजार से अधिक लोगों को पाबंद किया जा चुका है।
कोतवाल शैलेंद्र सिंह ने बताया कि उनकी प्राथमिकता में विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना है। इसके लिए वह संवेदनशील गांवों में जाकर ग्रामीणों से बात कर रहे हैं। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र के शत प्रतिशत शस्त्रों को कोतवाली में जमा कराने का प्रयास किया जा रहा है। बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में कोतवाली में 1481 पंजीकृत शस्त्र धारक हैं। अभी तक 1210 शस्त्रों को जमा करा लिया गया है। शेष शस्त्रों को जमा कराने का प्रयास किया जा रहा है। बताया कि यदि कोई शस्त्रधारक शस्त्र जमा नहीं करता है तो उसके शस्त्र निरस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। इसके अलावा पुलिस गांवों में आराजक तत्वों पर पैनी नजर रखे हुए है। जो अराजक तत्व हैं अथवा जो चुनाव के दौरान गड़बड़ी कर सकते हैं। ऐसे सभी लोगों की पहचान कर ली गई है। जिनके पाबंद किए जाने की कार्रवाई की जा रही है। कोतवाली क्षेत्र में अभी तक 2 हजार से अधिक लोगों को पाबंद किया जा चुका है। 5 लोगों के खिलाफ गुंडा तथा 52 लोगों के खिलाफ मिनी गुंडा अधिनियम के तहत, अवैध शस्त्र रखने में 5 लोगों के खिलाफ, अवैध शरिके मामले में 500 लीटर शराब पकड़ कर कार्यवाही की है। इसी प्रकार गांवों में शराब वितरण, मतदाताओं को प्रलोभन अथवा उन पर दबाव बनाने पर भी नजर रखी जा रही है। यदि ऐसी कोई सूचना मिलती है तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी।