जालौन

रिया विश्नोई को आल इंडिया रैंकिग में 159वां स्थान हुआ प्राप्त

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन (उरई)। सीएसआईआर द्वारा आयोजित नेट व जेआरएफ की राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में नगर की बेटी ने 159 रैंक प्राप्त कर नगर का नाम रोशन किया गया है।
नगर के मोहल्ला पुरानी हाट निवासी पंकज विश्नोई की बेटी रिया विश्नोई ने इंटीग्रल यूनिवर्सिटी लखनऊ से एमएससी किया है। बीती 17 फरवरी को सीएसआईआर द्वारा नेट व जेआरएफ की राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा आयोजित की गई थी। उक्त परीक्षा के जारी हुए परिणाम में रिया विश्नोई आल इंडिया रैंकिग में 159वां स्थान मिला है। उनकी इस उपलब्धि पर मां कामिनी विश्नोई व पिता पंकज विश्नोई खुश नजर आ रहे हैं। नगर के लोगों ने उनके घर पहुंचकर उन्हें बधाई दी हैं। बता दें, रिया ने 12 जनवरी को आयोजित हुई गेट की परीक्षा में उत्तीर्ण की है। रिया बताती हैं कि उनकी रूचि साइंटिस्ट बनने में है। अभी शुरूआत में वह अपने क्षेत्र में रिसर्च करेंगी। उसके बाद बायोलॉजी के क्षेत्र में लोगों को जरूरतों को ध्यान में रखकर उनका जीवन संवारने का इरादा है।
फोटो परिचय—- रिया विश्नोई

Related Articles

Back to top button