अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। बिजली कनेक्शन विच्छेदन के बाद भी बिजली विभाग ने उपभोक्ता को 40 हजार रुपये का बिल थमा दिया।परेशान उपभोक्ता ने डीएम को शिकायती पत्र भेजकर मामले की जांच कराने की मांग की है।
नगर क्षेत्र के मोहल्ला बालमभट्ट निवासी बृजेश कुमार पुत्र श्रीराम ने डीएम प्रियंका निरंजन को शिकायती पत्र भेजकर लिखा कि उनके मकान पर बिजली एक हिस्से में बिजली जलाने के लिए उन्होंने बिजली का कनेक्शन कराया था। लेकिन आवश्यकता न होने पर उन्होंने मई 2019 में उन्होंने कनेक्शन विच्छेदित कराने के लिए विभाग में एप्लीकेशन दी थी। 9 मई 2019 को उनका कनेक्शन विच्छेदित कर दिया गया। जिसका विच्छेदन शुल्क भी उन्होंने जमा कर दिया। इसके बाद विभागीय कर्मचारी उनका मीटर भी उतारकर ले गए। इसी माह 15 मार्च को मीटर रीडर ने उन्हें 40 हजार 458 रुपये का बिजली बिल थमा दिया। इस बावत जब उन्होंने बिजली विभाग के स्थानीय कार्यालय में संपर्क किया तो कोई जानकारी नहीं दी गई। पीड़ित उपभोक्ता ने डीएम से मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।