कोंच

शिविर में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के बारे में दी गईं जानकारी

कोंच(जालौन)। तीतरा खलीलपुर स्थित एमएसडी महाविद्यालय में संचालित एनएसएस इकाई द्वारा चयनित ग्राम खेड़ाबेडा में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस शिविर के छठे दिन गुरुवार को सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गयी। संगोष्ठी में अतिथि के रूप में मंचासीन एआरटीओ उमेश वर्मा, आरआई उरई संजीत सिंह ने सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर संगोष्ठी की शुरुआत की, संगोष्ठी में अतिथियों ने उपस्थित छात्र छात्राओं समेत ग्रामीणों को सड़क सुरक्षा के बारे में बताते हुए कहा कि सड़क पर चाहे वाहन चलाएं और चाहे पैदल ही जा रहे हों, हमेशा नियमों का पालन करें जिससे कि स्वयं के जीवन की रक्षा हो सके। उन्होंने कहा कि नशे का सेवन कर वाहन कदापि न चलाएं, बाइक पर हेलमेट और चैपहिया वाहन पर सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें। निर्धारित सवारियों को ही बाइक और चैपहिया वाहन पर बैठाएं। इस दौरान अध्यक्षता कर रहे प्रबंधसमिति के कोषाध्यक्ष हरीमोहन निरंजन सहित, प्राचार्य डॉ भंवर सिंह, मनोज निरंजन, अनिल निरंजन, वीरसिंह, विवेक कुमार, अंशुल निरंजन, शैलेन्द्र कुमार, बृजेन्द्र निरंजन, राजभईया, राघवेंद्र सिंह, सुनील कुमार, संतोष कुमार, डॉ. बृजपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button