बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। नगर के मोहल्ला दलालनपुरा में बिजली की केबिलों में आए दिन स्पार्किंग होने के चलते दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। साथ ही बार बार ट्रिपिंग आदि की समस्या आती है। बिजली की आवाजाही से लोगों को परेशान होना पड़ता है। बिजली व्यवस्था में सुधार के लिए शुक्रवार को मोहल्ले में केबिल बदलने का काम कराया गया। इस दौरान करीब सात घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहने से लोग परेशान हुए।
औरैया मार्ग पर मोहल्ला दलालनपुरा में 400, 250, 100 व 25 केवी की केबिल खराब हो गई थी। मोहल्ले में लगे ट्रांसफार्मरों के आसपास से निकली केबिलों में आए दिन फाल्ट आदि होते रहते थे। साथ ही स्पार्किंग होती थी। स्पार्किंग के चलते मोहल्ले के लोगों में हादसे की आशंका बनी रहती थी। इतना ही नहीं बिजली व्यवस्था भी प्रभावित हो रही थी। कभी फेस तो कभी लो वोल्टेज तो कभी फाल्ट आदि से लोग परेशान हो रहे थे। ऐसे में दुर्घटना को रोकने व बिजली आपूर्ति सुचारू बनाए रखने के लिए एसडीओ रतनलाल व जेई नवीन कंजोलिया के नेतृत्व में प्राइवेट कपनी के कर्मचारियों ने खराब हो चुकी केबिल को बदलने का काम शुक्रवार सुबह 10 बजे से शुरू कराया। केबिल बदलने में बिजली विभाग को लगभग सात घंटे का समय लगा। शुक्रवार को सात घंटे बिजली आपूर्ति बाधित होने से परेशानी हुई। इस मौके पर टीजीटू राजेश कुमार, लाइनमैन सामीर अली, सोनू, राजेंद्र, दीपू आदि ने सहयोग किया।



