कोंच(जालौन)। चुनावी प्रतिद्वंदिता में मतदान के बाद लड़ाई झगड़े भी शुरू हो गए हैं। रविवार की रात नगर के गांधीनगर इलाके में ‘वोट किसे दिया‘ के सवाल पर दो पक्षों में भिड़ंत हो गई और जमकर लाठी डंडे चले जिसमें कुछ लोग चुटहिल हो गए। पिटा पक्ष कोतवाली पहुंचा तो पेशवंदी में दूसरा पक्ष भी पुलिस की शरण में पहुंच गया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट और महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप लगाते हुए पुलिस में प्रार्थना पत्र दिए हैं।
गांधीनगर निवासी भोली पत्नी स्व. पप्पू बरार ने घटना के बाद पहले कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया था जिस पर कार्यवाही नहीं होते देख उसने पुलिस कप्तान को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि 20 फरवरी की रात करीब आठ बजे उसकी दो बेटियां घर का सामान लेने बाजार जा रही थी, तभी गंदा नाला के पास शराब के नशे में धुत खड़े मोहल्ले के ही महेंद्र, छोटू, मनीष, इंद्रपाल, धीरज, संदीप, दशरथ आदि ने उन दोनों को रोक लिया और बोले कि उन लोगों ने अपना वोट किस पार्टी को दिया है। इस पर उसकी बेटियां बोली, उन्हें इससे क्या लेना देना। इस पर उन लोगों ने बेटियों को गालियां देनी शुरू कर दी। जब उन्हें गालियां देने से मना किया तो उन लोगों ने बेटियों के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। वे बचने के लिए चिल्लाईं तो उन्हें बचाने के लिए उसका बेटा तथा पड़ोस की एक महिला दौड़ कर मौके पर पहुंचे। हमलावरों ने उन लोगों के साथ भी मारपीट शुरू कर दी तो सभी लोग किसी तरह जान बचा कर घर आ गए। इसके बाद उक्त लोगों ने अवैध असलहों से लैस होकर घर पर धावा बोल दिया और दोबारा से मारपीट करने लगे। जाते जाते वह लोग शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दे गए। भोली ने बताया कि उसने कोतवाली में शिकायत की तो पुलिस ने कहा कि जांच के बाद कार्यवाही करेंगे। भोली का यह भी आरोप है कि सोमवार को दोपहर 12 बजे वह जब घर से निकली तो आरोपियों ने अवैध असलहे दिखाते हुए फिर धमकाया जिससे वह व उसका परिवार काफी भयभीत हैं। कप्तान ने महिला को फिर कोतवाली जाने को कहा और कोतवाल को मामले में कार्यवाही के निर्देश दिए। इधर, दूसरा पक्ष भी मंगलवार को कोतवाली पहुंच गया और पेशवंदी में पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है जिसमें घर की महिला के साथ जोर जबर्दस्ती और मारपीट करने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने भोली की तहरीर पर चार लोगों इंद्रपाल, धीरू, छोटू और महेंद्र के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

