कोंच(जालौन):योगी सरकार द्वारा सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम और उन्हें कब्जामुक्त कराने के फरमानों के बाद अब समाधान दिवसों में ऐसे मामलों की भरमार हो रही है। शनिवार को यहां आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में भी ऐसे कई मामले सामने आए जिन पर गंभीरता से संज्ञान लेने और अवैध कब्जे तुरंत हटाने के निर्देश अधिकारियों ने मातहतों को दिए।
तहसील सभागार में शनिवार को एसडीएम कृष्ण कुमार सिंह की अध्यक्षता और तहसीलदार प्रेमनारायण प्रजापति व प्रशिक्षु सीओ गौरव सिंह की मौजूदगी में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 42 शिकायतें दर्ज कराई गई जिनमें 6 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। एसडीएम ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को बेहतर ढंग से काम करते हुए समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण समाधान करने की सख्त हिदायत दी। उन्होंने उन अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त की जो किसी दूसरे विभाग की समस्या उनके पास आ जाने के चौदहवें दिन रिपोर्ट लगाकर भेजते हैं कि समस्या उनके विभाग की नहीं है। उन्होंने कहा अगर समस्या उनसे संबंधित नहीं है तो तत्काल उसे लौटाएं अन्यथा उनके खिलाफ ही कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान बीडीओ नदीगांव गौरव कुमार, एडीओ पंचायत नरेश दुवे, कोतवाल बलिराज शाही, कैलिया एसओ अखिलेश कुमार द्विवेदी, एसडीओ विद्युत अनिरुद्ध कुमार मौर्या, एआरओ याकूब हसन, सेनेट्री इंसपेक्टर नगर पालिका हरीशंकर निरंजन, जेई विनियमित क्षेत्र रामवीर सिंह आदि मौजूद रहे।