Uncategorized

सपा ने उरई से दयाशंकर, कालपी से श्रीराम, माधौगढ़ से राघवेंद्र को बनाया प्रत्याशी

सत्येन्द्र  सिंह राजावत

उरई (जालौन)। सोमवार की देर शाम समाजवादी पार्टी ने जनपद जालौन की तीनों विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है। सपा हाईकमान द्वारा घोषित किये गये प्रत्याशियों में 219 माधौगढ़ विधानसभा से राघवेन्द्र प्रताप सिंह अमखेड़ा को चुनावी मोर्चे पर उतारा गया है जबकि 220 कालपी विधानसभा क्षेत्र सेे पूर्व में विधायक रहे श्रीराम पाल के साथ ही 221 उरई विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक दयाशंकर वर्मा को पार्टी से अधिकृत प्रत्याशी बनाया गया है। जैसे ही उक्त जानकारी जनपद के सपा कार्यकर्ताओं को मिली तो उनमें जश्न जैसा माहौल बन गया। अपने चहेते नेता को पार्टी हाईकमान द्वारा टिकट देने के निर्णय को जहां ज्यादातर कार्यकर्ताओं ने सही बताया।
फोटो परिचय—

Related Articles

Back to top button