
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। गैस की पाइप लाइन में लीक होने के चलते घर में आग लग गयी। आग लगने से मजदूर को करीब 40 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भिटारा निवासी रामरतन के घर में रखे गैस सिंलिंडर की पाइप लाइन लीकेज थी। सुबह जब गैस जलाना चाहा तो अचानक से आग लग गई। आग लगने से अफरा तफरी मच गई। आग की चपेट में रसोई में रखे सामान के अलावा कपड़े आदि भी आ गए। देखते ही देखते आग बढ़ती गई। मोहल्ले के लोगों ने सिलिंडर को मौके से हटाया और फायर बिग्रेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल ने रेगुलेटर का स्विच ऑफ किया। तब कहीं सिलिंडर की आग बुझ सकी। इसके बाद लगभग आधा घंटे की मशक्कत के बाद घर में लगी आग को बुझाया जा सका। सूचना मिलने पर राजस्व विभाग की टीम ने मौके का मुआयना किया।