कोंच

सड़क का क्षतिग्रस्त चैम्बर दे रहा हादसों को न्यौता

कोंच(जालौन)। नगर के मुहल्ला गांधीनगर में प्राचीन रामलला मंदिर के समीप मुख्य मार्ग पर बीचों बीच स्थित सीबर चैम्बर का करीब आधा हिस्सा टूट जाने और सड़क के अंदर धंस जाने से कभी भी कोई दुर्घटना घटित हो सकती है,इसके बाबजूद जल संस्थान से लेकर नगर पालिका प्रशासन उदासीन नजर आ रहा है।मोहल्लेवासियों ने बताया कि उक्त सीबर चैम्बर बीते कई दिनों से छतिग्रस्त पड़ा हुआ है जिसकी शिकायत कई बार लिखित व मौखिक रूप से जलसंस्थान व नगर पालिका कार्यालय में की जा चुकी है।मोहल्लेवासियों ने कहा कि हजारों की संख्या में उक्त मुख्य रास्ते से नगरवासियों का आवागमन रहता है और अगर शीघ्र ही सीबर चैम्बर ठीक नहीं किया गया तो कभी भी कोई दुर्घटना घटित हो सकती है।
फोटो परिचय—
क्षतिग्रस्त चैम्बर को दिखाते मोहल्लेवासी।

Related Articles

Back to top button