कोंच(जालौन)। सूबे के विधानसभा आम चुनाव को लेकर आगामी 10 फरवरी को होने वाले मतदान में शत प्रतिशत मतदान संपन्न होने को लेकर जहां चुनाव आयोग के निर्देश पर शासन प्रशासन अलग अलग कार्यक्रमों के माध्यम से प्रयत्नशील है वहीं बच्चे व विद्यार्थी भी मतदाताओं को जागरूक कर उन्हें हर हाल में अपना मत देने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
स्थानीय नाथूराम पुरोहित बालिका इंटर कॉलिज में कक्षा 9 से लेकर कक्षा 12 में अध्ययनरत छात्राओं ने मत डालने के बाद ऊँगली पर लगने वाली स्याही को प्रदर्शित करती हुई आकर्षक रंगोली सजाकर आओ मिलकर मतदान करें जैसे प्रेरक वाक्य उकेरकर मतदाताओं को जागरूक किया।इस दौरान इंचार्ज प्रधानाचार्या गीता श्रीवास्तव की अगुवाई में अध्यापिका मधु सिंह, संजू यादव,रंगीता यादव,संगीता, हिमांशी शर्मा,अनुराधा मिश्रा, मुनीश चतुर्वेदी,नीरज कुमार, रेखा राठौर,संजीव कुमार आदि ने शत प्रतिशत मतदान की शपथ ली।वहीं कोरोना के नये वायरस ओमिक्रोन से बचाब हेतु विद्यालय में अध्ययनरत 15 वर्ष की आयु से लेकर 18 वर्ष की आयु की छात्राओं ने कोरोना का टीका भी लगवाया। स्वास्थ्य कर्मी सादाब अहमद, स्टाफ नर्स छाया, आशा बहु रचना ने छात्राओं को टीका लगाया। इंचार्ज प्रधानाचार्या गीता श्रीवास्तव ने बताया कि विद्यालय में अध्ययनरत सभी छात्राओं का शत प्रतिशत टीकाकरण हो गया है।
फोटो परिचय—
षत प्रतिषत मतदान को प्रेरित करती छात्रायें।