कोंच

शिवभक्त पूरी रात्रि पूजा अर्चना में रहे व्यस्त, फिर कराया भंडारा

कोंच (उरई)। महा शिवरात्रि पर्व पर पूरी रात विभिन्न शिवालयों और मठों में रात्रि जागरण कर भक्तों ने भगवान आशुतोष और माता पार्वती को नाना प्रकार से पूजा अर्चना कर प्रसन्न करने का प्रयास किया। कई शिव मंदिरों में मंगलवार से आयोजित किए गए अखंड रामायण पाठों के बाद हवन पूजन और भंडारे आयोजित किए गए जिनमें भक्तों ने मन भरके प्रसाद छका।
नईबस्ती स्थित विजय कुशवाहा के बगीचे में महादेव मंदिर पर रात भर रामायण पाठ चलता रहा, बुधवार की सुबह हवन के बाद भंडारे में सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान अवधेश कुशवाहा, मुकेश अग्रवाल सदूपुरा वाले, राजू मंसूरी टेंट वाले, रानू मंसूरी, रानी पटेल, कृष्णकांत अग्रवाल धनौरा, दिलीप बुंदेला, धर्मेंद्र राठौर, महेंद्र यादव, कुक्कू श्रीवास्वत, मुकेश कुशवाहा, पंकज राठौर, आकाश श्रीवास्तव, राहुल खरे, गोलू धनौरा, राजेंद्र यादव रज्जू, प्रमोद लोई वाले, शिवकुमार सोनी, नन्ना सोनी, अंकित शुक्ला, आलोक पटेल, कुट्टी डू, अनमोल याज्ञिक, ऋषभ आदि लोग व्यवस्था में लगे रहे। बक्शेश्वर महादेव मंदिर पर भी अखंड रामायण पाठ के बाद आज हवन पूजन किया गया और भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद छका। अंजनी श्रीवास्तव, अनिल अग्रवाल, संजीव गर्ग, अमित उपाध्याय, संजीव निरंजन, राजकपूर सर्राफ, अवधेश इकड़िया, गणेश निरंजन, जेके मेंबर, राजू निरंजन, राजू अग्रवाल, मनोज गुप्ता, प्रकाश लोहे वाले आदि लोग व्यवस्था में लगे थे।

Related Articles

Back to top button