कोंच

अमित रावत बने स्वच्छता सर्वेक्षण के ब्रांड एम्बेसडर

कोंच(जालौन)। नगर पालिका परिषद कोंच द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के लिये मुहल्ला जयप्रकाश नगर निवासी पूर्व सभासद व जिला योजना समिति के पूर्व सदस्य अमित रावत को नगर का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त कर उनसे नगर को और अधिक साफ सुथरा एवं सुंदर बनाने में सक्रिय योगदान देने की अपेक्षा की। पालिकाध्यक्ष डॉ. सरिता वर्मा ने अमित रावत को नियुक्ति पत्र सौंपा। वहीं अमित रावत ने कहा कि नगर को स्वच्छ बनाए रखना हर नागरिक की जिम्मेदारी है। नगर पालिका द्वारा मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छता को अपना कर ही स्वस्थ समाज की संकल्पना को साकार किया जा सकता है। स्वच्छता व्यक्तिगत नहीं बल्कि समाज के लिए होनी चाहिए ऐसे संकल्पों को पूरा करने के लिए सामाजिक, शैक्षणिक संगठन और मीडिया महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। नगर व क्षेत्र की जनता को शपथ लेनी होगी की नगर को स्वच्छ बनाने के लिए हम सभी मिलकर सतत प्रयास करेंगे। उधर अमित रावत के ब्रांड एम्बेसडर बनने पर नागरिकों ने हर्ष व्यक्त कर उनको बधाई दी।
फोटो परिचय—
अमित रावत।

Related Articles

Back to top button