कोंच

तीन बजे ही टीकाकरण शिविर बंद मिलने पर एडीएम ने जताई नाराजगी

कोंच (जालौन)। वैक्सीनेशन के लिए शुक्रवार को नगर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी टीकाकरण शिविरों का आयोजन किया गया। एडीएम पूनम निगम द्वारा किए गए औचक निरीक्षण में नगर के कमोवेश सभी शिविर बंद मिले जिस पर उन्होंने गहरी नाराजगी जताई, कहा कि जब शाम 5 बजे तक कैंप करने के निर्देश हैं तो 3 बजे कैसे कर्मचारी भाग खड़े हुए। उन्होंने पालिका क्षेत्र में महज 47 प्रतिशत लोगों को ही दूसरी डोज दिए जाने को बेहद खराब स्थिति होना बताया और कैंपों की संख्या बढाने पर जोर दिया।
ओमीक्रोन के बढते खतरों के बीच शासन का पूरा जोर अधिकाधिक लोगों को टीके से आच्छादित करने पर है जिसके तहत जिला प्रशासन को 20 जनवरी तक सभी को दूसरी डोज लगाए जाने की हिदायत दी गई है। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश पर शुक्रवार को जिले भर में मेगा वैक्सीनेशन अभियान चलाया गया। एडीएम पूनम निगम को 3 बजे के बाद सभी कैंप बंद मिले जिस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जाहिर की। कोंच तहसील क्षेत्रांतर्गत पालिका क्षेत्र में लगाए गए 9 शिविरों में न के बराबर लोगों को टीके लगाए जाने की स्थिति पर भी वे काफी खफा दिखीं और सीएचसी अधीक्षक डॉ. आरके शुक्ला को टीकाकरण में तेजी लाने के कड़े निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी महोदया ने वैक्सीनेशन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं ताकि टीकाकरण का प्रतिशत बढाया जा सके और 20 जनवरी तक सभी को दोनों डोज का लक्ष्य पूरा किया जा सके। इस दौरान एसडीएम राजेश सिंह, तहसीलदार नरेंद्र कुमार, लेखपाल सदर नरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे। उधर, पीएचसी पिंडारी में विभिन्न गांवों में 45 केंद्रों पर लगभग एक हजार का टीकाकरण किया गया। एसडीएम राजेश सिंह ने सतोह, बिलायां, अमीटा आदि गांवों में जाकर टीकाकरण का जायजा लिया।

Related Articles

Back to top button