बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। चाचा व भतीजे के बीच पारिवारिक कारणों को लेकर विवाद हुआ। जिसमें चाचा भतीजे के बीच जमकर हाथापाई हुई। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को कोतवाली ले आई। जहां उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुठौंदा बुजुर्ग निवासी चाचा जयप्रकाश और भतीजे होरीलाल के बीच पारिवारिक कारणों को लेकर विवाद होने लगा। गाली, गलौज से शुरू हुआ विवाद बाद में मारपीट तक पहुंच गया। दोनों के बीच जमकर हाथापाई हुई। ग्रामीणों के समझाने के बाद न मानने पर उन्होंने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को कोतवाली ले आई। जहां उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई।