बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। ऑनलाइन मोबाइल खरीदने के बहाने ओटीपी नंबर पूछा और खाते से 52 हजार रुपये उड़ा दिए। पीड़िता ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हरीपुरा निवासी रेखा वर्मा बेवा महेंद्र सिंह वर्मा ने पुलिस को बताया कि उनके उन्हें अपना मोबाइल बेचा था। इसके लिए उन्होंने उसे सोशल मीडिया पर डाला था। बीती 3 जुलाई को उनके मोबाइल पर एक कॉल आई। जिसमें फोन करने वाले व्यक्ति ने बताया कि उन्हें मोबाइल खरीदना है। मोबाइल खरीदने के लिए उसे ऑनलाइन धनराशि ट्रांसफर करना है। इसके लिए मोबाइल पर जो ओटीपी आए उसे बताना होगा। विश्वास में आकर उसने ओटीपी बता दी। इसके कुछ समय बाद उनके इंडियन बैंक के खाते से 52 हजार रुपये निकाल लिए गए। जब फोन पर रुपये निकलने का मैसेज आया तब उन्हें ठगी की जानकारी हुई। पीड़िता ने पुलिस से नंबर की जांच कराकर उसके रुपये वापस दिलाने की गुहार पुलिस से लगाई है।