बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। गाय छूटने को लेकर हुए विवाद में पड़ोसियों द्वारा घर में घुसकर बेटियों के साथ गाली, गलौज व मारपीट किए जाने एवं पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई न किए जाने की शिकायत पीड़ित पिता ने सीओ को शिकायती पत्र देकर की है।
कुठौंद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मालपुर निवासी रामप्रकाश ने सीओ के यहां शिकायती पत्र देकर बताया कि बीती 8 जून को उनकी गाय खूंटे से छूट गई थी और पड़ोसी की लिड़ौरी में भूसे को खाने लगी। गाय को छूटा देखकर उनकी पुत्रियों ने गाय को पकड़ने की कोशिश की लेकिन गाय पकड़ में नहीं आई। कुछ देर बाद पड़ोसी अपने तीन पुत्रों के साथ उनके घर में घुस आए और पुत्रियों के साथ गाली, गलौज करने लगे। मना करने पर उन्होंने पुत्रियों के साथ मारपीट कर दी। इतना ही नहीं पुत्री के गले में पड़े ओम के लॉकेट को भी छीनकर ले गए। ग्रामीण ने आरोप लगाया कि उसने इसकी शिकायत थाने में की थी लेकिन पुलिस ने सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज नहीं की। जिससे आरोपियों के हौसले बुलंद हैं और वह धमका रहे हैं। पीड़ित ने सीओ से मामले में कार्रवाई की गुहार लगाई है।