बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। प्लॉट पर निर्माण के दौरान गांव के निर्माण कार्य नहीं होने दे रहे हैं। निर्माण करने पर गाली, गलौज व जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
तहसील क्षेत्र के ग्राम तरसौल निवासी मोहनलाल ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर बताया कि गांव में उनका एक प्लॉट पड़ा है। वह अपने प्लॉट पर निर्माण कार्य करा रहे हैं। लेकिन गांव के ही कुछ व्यक्ति निर्माण कार्य को नहीं होना देना चाहते हैं। निर्माण कार्य दौरान उक्त लोग वहां आ जाते हैं और गाली, गलौज करते हुए निर्माण कार्य को बंद करने की धमकी देते हैं। पीड़ित ने आरोप लगाया कि इसकी शिकायत उसने सिरसा कलार थाने में भी की है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। आरोपी लगातार निर्माण कार्य में व्यवधान उत्पन्न कर रहे हैं और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। जिसके चलते वह अपने ही प्लॉट पर निर्माण कार्य नहीं करा पा रहा है। पीड़ित ने एसडीएम से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है। ताकि वह अपना निर्माण कार्य पूरा करा सके।