कुठौंद (जालौन)। अल्प समय के लिये शंकरपुर पुलिस चैकी प्रभारी रहे राजकुमार निगम की कार्यशैली से जहां क्षेत्रीय लोग सुरक्षित महसूस करने लगे थे तो वहीं अपराधियों में खौफ का आलम देखा जा रहा था। उन्होंने अपने अल्प समय में ही शंकरपुर पुलिस चैकी का भी कायाकल्प किया था। इतना ही नहीं उन्होंने सर्दी को देखते हुये प्राइमरी विद्यालय के बच्चों को जूते व मोजे बांटे थे। यही कारण था कि क्षेत्रीय जनता के बीच में बहुत ही कम समय में लोगों के दिलों तक अपनी पहुंच बना ली थी। इसी दौरान उनका स्थानांतरण हो गया। चैकी प्रभारी राजकुमार निगम के विदाई समारोह में थानाध्यक्ष रमेश चंद्र मिश्रा ने उप निरीक्षक राजकुमार निगम की काफी तारीफ की और कहा मेरे कंधे से कंधा मिलाकर चलने वालों में से एक रहे। इस समारोह में मौजूद रहे एसआई शिवपाल सिंह चैहान, एसएसआई राजेश सिंह, एसएसआई दिनेश कुमार, एसआई हुकुम सिंह कार्यालय स्टाफ स्वदेश कुमार अनुराग दुबे सीसीटीएनएस अंकित मलिक सहित समस्त थाना स्टाफ मौजूद रहा। तथा ग्रामीणों में महत्वाकांक्षी रखने वाले लोगों में से अध्यापक सुधीर श्रीवास्तव व अमित कुमार कुलश्रेष्ठ चश्मे वाले, आकाश कुलश्रेष्ठ तथा क्षेत्रीय पत्रकारों ने भी की उप निरीक्षक की भावभीनी विदाई।
फोटो परिचय—
चैकी प्रभारी को स्थानांतरण पर विदाई देते थानाध्यक्ष कुठौंद।
