पौराणिक धरोहरों, प्राकृतिक संपदा, सौन्दर्य, पर्यटन स्थलों का लोक भारतीय की 21 सदस्यीय टीम का सर्वे
बुन्देली पर्यटन के विकास पर दिया जोर
अमित गुप्ता
कालपी (जालौन )बुन्देलखण्ड क्षेत्र में पौराणिक, ऐतिहासिक
प्राकृतिक सम्पदाओ तथा प्राकृतिक सौंदर्य की हकीकत को परखने के लिए सरकार से अधिकृत 21 सदस्यीय लोक भारतीय समिति के सदस्यों द्वारा कालपी नगर के बिभिन्न स्थानो का सर्वे किया गया।
गुरुवार को “बुन्देली प्राकृतिक पर्यटन” विषय पर ऐतिहासिक महत्व की कालपी की प्रमुख धरोहरों सूर्य मंदिर,व्यास जन्म भूमि स्थान, लंका मीनार ,ऋषि पाराशर आश्रम परासन , बीरबल का रंगमहल, यमुना के घाट आदि की हकीकत का जायजा लिया गया।
सर्किट हाउस कालपी में उक्त समिति के राष्ट्रीय संयोजक बृजेन्द्र पाल सिंह, पूर्व विधायक नरेन्द्र सिंह जादौन,श्याम बिहारी गुप्ता आदि ने पत्रकारों वार्ता में कहा कि 27 हजार वर्ग किलोमीटर क्षेत्र के बुन्देलखण्ड की जनसंख्या 110 लाख है। उत्तर प्रदेश में बुन्देलखण्ड के सात जिले आते हैं । बुन्देलखण्ड एक से बढ़कर एक सुंदर और मनोरम स्थल हैं। इस क्षेत्र के चार महीनें बहुत सुंदर होते हैं।भले ही लोग विदेशों की शैर कर सुन्दरता मनोरमता देखने जाते हों। पर जो ऐतिहासिक और प्रकृति की अनमोल सुन्दरता बुन्देलखण्ड में है। वह दुनिया के किसी दूसरे स्थान में नहीं है। चाहे कालपी का सूर्य मन्दिर हो कुतुब मीनार से भी ऊंची अद्भुभुत लंका मीनार हो। हिन्दु वेदों पुराणों के रचनाकार महिर्षि वेद व्यास की जन्मभूमि हो, ऋषि पराशर की तपोभूमि परासन इसके अलावा कालींजर का किला, जल संरक्षण की अनमोल कृति चरखारी के सात तालाब जो सभी एक दुसरे से जुड़े है। बुन्देलखण्ड की नदियां पहाड़, जंगल,आदि यह क्षेत्र ज्ञान विज्ञान से परिपूर्ण है। उन्होंने कहा कि बुन्देलखण्ड के सातों जिलों को गौ आधारित प्राकृतिक खेती के लिए चयनित किया है।जिसकी योजना बनकर तैयार हो गई है। भविष्य में देश विदेश में बुन्देलखण्ड के अनाज की मांग बढ़ेगी। जो शुद्ध और कैमिकल मुक्त होगा।
समिति के सदस्यों ने बताया कि अभी बुन्देलखण्ड के सातों जिलो में सर्वे कर बुन्देली प्राकृतिक पर्यटन की सारी सम्भावनाओं को एकत्र कर सरकार को सोंपा जाएगा। आगामी नवम्बर महीने
में एक माडल यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें देश भर के लोग और प्रदेश सरकार के प्रतिनिधि सामिल होंगे। प्रमुख रूप से प्रवेश गुप्ता, भगवान सिंह लखनऊ, आचार्य योगर्षि जी, गोपाल उपाध्याय,महेन्द्र यादव,देशराज , शिवशंकर बांदा, आशीष रिक्षारिया,राजीव राजा,शशांक तिवारी, कमलेश गुप्ता, कुलदीप निषाद हमीरपुर चेयरमैन, मुकेश बुधौलिया हमीरपुर,देवेन्द्र कुमार ,राम लखन, अमित पाण्डेय, हर्षित खन्ना, अवधेश तिवारी, सुरजीत सिंह, अशोक बाजपेई,मयंक श्रीवास, अमरदीप पाण्डेय, सहित कई समाज सेवी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के व्यवस्थापक सह संयोजक अतुल कुमार गुप्ता (सिंटू) ने टीम का आभार जताया।