
जालौन (उरई)। ग्रामीण ने घर में चोरी करने का झूठा आरोप लगने से युवक आहत हो गया था। झूठे आरोप से आहत युवक ने जामुन के पेड़ लटक कर फांसी लगा ली थी। मृतक की मां की शिकायत पर पुलिस 2 लोगों के आत्महत्या करने के प्रेरित करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुढ़ार सालाबाद निवासी सावित्री देवी पत्नी शिव नारायण ने बताया 11 अक्टूबर को सांय करीब 7 बजे गांव के संतोष कुमार उपाध्याय ने पुलिस को सूचना देकर बताया कि उनके घर में चोरी हो गयी है। इन्होंने चोरी का आरोप उनके 28 वर्षीय पुत्र राहुल पर लगाया।इसके बाद उन्होंने पुत्र राहुल को अपने घर बुलाया तथा धमकाया कि वह चोरी गया पूरा सामान दे दे नही तो मुकदमा लिखवा देगें। अप शब्द कर धमकी देकर घर से भगा दिया। चोरी का झूठा आरोप लगने तथा धमकी देकर अपमानित कर घर से निकाल देने से उनका बेटा आहत था। झूठे आरोप व धमकी से आहत बेटे ने गांव के बाहर नथू सेंगर के खेत में लगे जामुन के पेड़ से फांसी लगा ली थी जिससे उसकी मौत हो गयी थी। मृतक की मां की शिकायत पर पुलिस संतोष कुमार निवासी सालाबाद व पिंटू निवासी दमरास के खिलाफ आत्म हत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज कर लिया है ।