
जालौन (उरई)। किसी घटना को अंजाम देने की फिराख्त में खड़े युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से छुरी बरामद हुई है ।पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
उपनिरीक्षक रमेश चन्द्र को सूचना मिली कि चुंगी नम्बर 4 के पास औरइया मार्ग पर एक युवक संदिग्ध अवस्था में घूम रहा है। मुकबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चांद खां निवासी काशीनाथ को गिरफ्तार कर लिया है। जामा तलाशी के दौरान पकड़े गए युवक के पास से नाजायज छुरी बरामद हुई है। पकड़े गये युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।