जालौन

एक्सप्रेस-वे निर्माण में लगे डम्फर ने कालेज का गेट किया क्षतिग्रस्त

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन (उरई)। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे में काम कर रहे डंपर ने इंटर काॅलेज के गेट में टक्कर मार दी। जिसमें काॅलेज का लगभग 50 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। टक्कर के बाद चालक डंपर मौके पर छोड़कर भाग गया। प्रधानाचार्य ने हादसे की सूचना कोतवाली में दी।
नगर में मोहल्ला तोपखाना में स्थित डाॅक्टर अंबेडकर इंटर काॅलेज के पास बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे में कार्य कर रहा डंपर किसी काम के चलते आया। तेज रफ्तार चालक ने अनियंत्रित होकर काॅलेज की उत्तरी दीवार के पास पिलर व गेट में टक्कर मार दी। जिससे पिलर टूट गया और गेट भी क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में काॅलेज का लगभग 50 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। हादसे के बाद चालक डंपर को मौके पर ही छोड़कर भाग निकला। गनीमत रही हादसे के समय विद्यालय में बच्चे नहीं थे। टक्कर की आवाज सुनकर जब स्टाॅफ बाहर आया तो चालक मौके से भाग चुका था। जिसके बाद प्रधानाचार्य रामनारायण वर्मा ने हादसे की सूचना पुलिस को दी है।

Related Articles

Back to top button