अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। फौजी के पूर्वजों द्वारा स्थापित किये गये मंदिर के पास खाली पड़ी जमीन पर पड़ोसी कब्जा कर रहे हैं। अवैध कब्जा रोकने के लिए फौजी सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगा रहा है किन्तु अवैध कब्जा नहीं रुक पा रहा है।
तहसील क्षेत्र के ग्राम दौनापुर निवासी सुरेन्द्र सिंह सीमा सुरक्षा बल की 171 वाहिनी के सदस्य के रूप में जम्मू कश्मीर में तैनात हैं। जब वह घर आये तो उन्हें जानकारी हुई कि उनके घर के सामने उनके पूर्वजों ने मंदिर की स्थापना की थी। मंदिर में भगवान शंकर के साथ माता काली व कारसदेव बाबा स्थापित है। मंदिर के पास खाली पड़ी जमीन पर मंदिर के पड़ोसी अवैध कब्जा कर रहे। पहले मंदिर के आसपास मिट्टी डाली, इसके बाद ट्रेक्टर, ट्राली आदि खड़ा करना शुरू किया तथा मकान का दरवाजा भी कर लिया है। फौजी का आरोप है कि मंदिर के पड़ोसी रामकिशुन उनके मंदिर के आसपास कब्जा करके मंदिर को हथियाना चाहते हैं। फौजी ने अवैध कब्जा की शिकायत थाना कुठोंद में की। जब पुलिस ने नहीं सुनी तो उन्होंने इसकी शिकायत एस डी एम से की ।माह बीतने के बाद जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो देश की सुरक्षा में लगे जवान ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से की है तथा पूर्वजों के द्वारा स्थापित मंदिर को अवैध कब्जा से मुक्त कराने की मांग की है।