जालौन

इंडियन बैंक काउंटर पर उपभोक्ताओं ने धोखाधड़ी की शिकायत

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन (उरई)। इंडियन बैंक परिसर में बैंक की भीड़ कम करने व उपभोक्ताओं की सहूलियत के लिए फिंगर के माध्यम से पैसा निकालने के कांउटर खुला है। फिंगर के माध्यम से पैसा निकालने वाले काउटंर पर उपभोक्ताओं से धोखाधड़ी की जा रही है। कांउटर पर बैठे व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी करने की शिकायत उपभोक्ताओं ने की है।
10 हजार तक की निकासी के लिए बैंक परिसर में एक कांउटर बनाया गया है। कांउटर से फिंगर के माध्यम से अभिषेक कुमार कुमार लोगों के खाते से पैसा निकालने का काम करते हैं। फिंगर के माध्यम से पैसा निकालने के मामले में अभिषेक कुमार पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है। सुढ़ार निवासी राम शंकर ने 4 जनवरी को फिंगर से 10 हजार रुपए निकाले थे किन्तु सर्वर की समस्या बता कर उपभोक्ता 4950 रूपए ही दिये गये थे। जब संदेश के माध्यम से उपभोक्ता को 10 की निकासी की जानकारी हुई तो उसने शिकायत। शिकायत के बाद 4-5 में पैसा वापस आने का आश्वासन दिया था किंतु उपभोक्ता का पैसा अभी तक नहीं आया है। इसी तरह कुसमरा निवासी अजय कुमार के खाते से 10 हजार रुपए निकल गये किन्तु उन्हें पैसा नहीं मिला। फिंगर के माध्यम से पैसा निकालने के नाम पर धोखाधड़ी की शिकायत पीड़ित उपभोक्ताओं ने पुलिस से की है तथा पैसा दिलाने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button