अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। ग्रामीण महिला ने लेखपाल पर काम को लेकर परेशान करने का आरोप लगाया। साथ ही पात्र व्यक्तियों को पट्टा न दिए जाने का आरोप लगाया।
तहसील क्षेत्र के ग्राम सिहारी दाऊदपुर निवासी नेहा पत्नी सोनू ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनके गांव में तैनात लेखपाल काम को लेकर परेशान करते हैं। महिला ने लेखपाल को गांव कुछ लोगों के दबाव में आकर काम करने का आरोप लगाया। महिला ने शिकायत की है कि लेखपाल गांव के कुछ लोगों के दबाव में आकर पात्र व्यक्तियों को पट्टे नहीं दे रहे हैं बल्कि अपात्र व्यक्तियों को पट्टा देने की फिराक में है। महिला ने एसडीएम से मामले की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है।