अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। क्रेडिट कार्ड पर केवाईसी पूर्ण कराने को लेकर लेकर क्रेडिट कार्ड का नंबर पूछा इसके बाद क्रेडिट कार्ड से 60 हजार रुपये की खरीदारी कर ली। पीड़ित युवक ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला घुआताल निवासी जय विश्वकर्मा ने पुलिस को बताया कि उसके पास एसबीआई का क्रेडिट कार्ड है। शनिवार की सुबह उनके पास किसी व्यक्ति का फोन आया और बताया कि उनकी क्रेडिट कार्ड की केवाईसी पूर्ण नहीं है। केवाईसी पूर्ण न होने पर उनका क्रेडिट कार्ड बंद कर दिया जाएगा। जब उसने केवाईसी के बारे में पूछा तो उसने क्रेडिट कार्ड का नंबर मांगा। जिस पर उसने क्रेडिट कार्ड का नंबर बता दिया। इसके कुछ समय बाद उसके मोबाइल पर फोन आया कि उसके क्रेडिट कार्ड से दो बार में 60 हजार रुपये की खरीदारी कर ली गई है। जबकि उसने अपने क्रेडिट कार्ड का कहीं प्रयोग नहीं किया है। जब उसने बैंक जाकर पूछतांछ करनी चाही तो वहां से कोई सही जानकारी नहीं मिली। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।