अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। सड़क पर बने ब्रेकर को लेकर हुई विवाद में एक युवक ने दूसरे युवक के साथ गाली, गलौज करते हुए मारपीट कर दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पर्वतपुर निवासी राममोहन ने पुलिस का बताया कि उसके घर के बाहर ब्रेकर बने हैं। उनके गांव के ही शरन सिंह आए और उसे ब्रेकर हटाने के लिए कहने लगे। जब उसने बताया कि ब्रेक उसने नहीं बनाए हैं, यदि उन्हें दिक्कत है तो स्वयं ही हटा लें। इस बात से नाराज शरन ने गाली, गलौज शुरू कर दी। मना करने पर लाठी, डंडों से मारपीट भी कर दी। शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।