कोंच

धनौरा में चोरों ने धावा बोलकर नगदी समेत जेवरात किये पार

कोंच(जालौन)। कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धनौरा में रात के अंधेरे में चोरों ने एक घर में धावा बोलकर नगदी समेत सोने चांदी के जेवरात पार कर दिये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम धनौरा निवासी पूरन सिंह कुशवाहा अपने परिवार सहित ग्राम देवगांव में भी स्थित अपने घर आये हुए थे और घर पर उनकी पत्नी कुसुमा देवी ही अकेली मौजूद थी तभी बुधवार को तड़के करीब 4 बजे छत के रास्ते अज्ञात चोर बगैर दरवाजे युक्त सीढ़ियों से घर में नीचे उतर आये और कुसुमा देवी के गहरी नींद में होने का फायदा उठाकर चोरों ने कमरे का ताला तोड़ दिया।कमरे में रखे एक बड़े बक्शे का ताला तोड़कर उसके अंदर रखे छोटे बक्शे को चोर अपने साथ लेकर भाग गये।पूरन ने बताया कि बक्शे में 70 हजार रुपए नगदी सहित सोने चांदी के तमाम जेवर रखे हुए थे जो चोर अपने साथ ले गये।उक्त घटना को लेकर पीड़ित पूरन ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज किए जाने की मांग की है। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की है।
फोटो परिचय—
चोरों द्वारा फेंका गया सामान।

Related Articles

Back to top button