अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। घर के बाहर खड़े होकर गाली, गलौज कर रहे युवकों को रोकने पर युवकों ने महिला के साथ मारपीट कर दी। शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी है। पीड़िता ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ल सहावनाका निवासी कस्तूरी देवी पत्नी रामबिहारी ने पुलिस को बताया कि उसके मोहल्ले के ही गोलू, कल्लू, कुलदीप आदि उसके घर के बाहर खड़े होकर गाली, गलौज कर रहे थे। जब उसने बाहर आकर मना किया तो उन्होंने मारपीट कर दी। शोरगुल सुनकर आसपास के लोगों को आता देख सभी शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।