कोंच(जालौन)। दो दिन पूर्व जालौन शाख नहर में पड़री पुल के समीप पैर फिसलने के कारण नहर के पानी में लापता युवती राखी का शव 45 घंटे बाद पुलिस ने बरामद कर लिया है। घटनास्थल से लगभग एक किमी दूर युवती का फूला हुआ शव पानी पर उतराता मिला। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गौरतलब है कि बुधवार शाम करीब तीन बजे अपने ननिहाल ग्राम पड़री में रह रही लगभग 18 वर्षीय राखी पुत्री छिदामी बरार उस वक्त गांव के बाहर से निकली जालौन शाख नहर में डूब कर लापता हो गई थी जब वह हाथ पैर धोने के लिए नहर पर गई और अचानक उसका पैर फिसल गया था। राखी की खोज के लिए उसी दिन से लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। नहर में जाल भी बंधवाए गए थे और ऊपर से नहर का पानी भी अधिकारियों ने कम कराया था। इसके अलावा डोंगियों की मदद से नहर में उगी झाड़ियों में भी राखी को खंगाला जा रहा था किंतु उसका कोई पता नहीं चल सका। नहर का पानी कम हो जाने के बाद शुक्रवार को घटनास्थल से लगभग एक किमी दूर अचानक उसका फूला हुआ शव पानी पर उतराता दिखाई दिया। मौके पर मौजूद कोतवाल बलिराज शाही ने ग्रामीणों की मदद से शव को जैसे ही बाहर निकलवाया, वहां मौजूद राखी के परिजन फूट फूट कर रो पड़े। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।