कोंच(जालौन)। कोंच विकास खंड के ग्राम इमलौरी में स्थित प्राचीन बड़ी माता मंदिर स्थल पर आयोजित 16 कुंडीय महायज्ञ,श्रीमद्भागवत कथा, प्रवचन व रामलीला जैसे धार्मिक कार्यक्रमों में गुरुवार को चैथे दिन क्षेत्रवासियों की भारी भीड़ उमड़ी।आयोजन स्थल पर पहुंचकर लोगों ने यज्ञ बेदी की परिक्रमा लगाकर यज्ञ कुंड में आहुति देते हुए जग कल्याण की कामना की,तदुपरांत उपस्थित लोगों ने प्रवचनों का श्रवण किया और रात्रि के समय रंगमंच पर बाहर से आये कलाकारों द्वारा प्रस्तुत रामलीला का आनंद लिया और भंडारा प्रसाद ग्रहण किया।
उधर, वृंदावन धाम से पधारी कथावाचिका प्रियंका शास्त्री के मुखार विंदु से श्रीकृष्ण लीला की संगीतमय कथा सुनकर लोग भाव विभोर हो उठे।चतुर्थ दिवस की कथा समाप्ति पर परीक्षत आनंद सीता निरंजन ने भागवत जी की आरती उतारी और फिर प्रसाद बांटा गया।सम्पूर्ण धार्मिक कार्यक्रमों की व्यवस्था में यज्ञ प्रबंधक चंद्रशेखर कुशवाहा, यज्ञाचार्य राहुल शर्मा,शिवम कृष्ण, मनीष बंसल,मंगल कुशवाहा, अमित कुमार, राममिलन, असित कुशवाहा, नवीन कुशवाहा, रामनरेश पटेल, दशरथ पटेल, विपिन शैलेन्द्र, अमर सिंह पटेल, राजीव पटेल, मानवेन्द्र सेता, महेंद्र सिंह लूटे, रामहरी निरंजन, सीताशरण आदि लगे हुए हैं।