जालौन (उरई)। नगर के तालाबों को अतिक्रमण मुक्त किया जाना है। शुक्रवार को नगर पालिका की टीम मोहल्ला चुर्खीबाल स्थित तालाब से स्थाई अतिक्रमण को हटाने के लिए पहुंची। जहां टीम ने अभियान की शुरूआत की। वहीं, अतिक्रमणकारियों द्वाराा एक दिन की मोहलत मांगी गई। जिसके बाद एक दिन में स्वयं ही अतिक्रमण हटाने की हिदायत दी गई। अन्यथा की स्थिति में जेसीबी मशीन से अतिक्रमण ढहा दिया जाएगा।
सरकारी अभिलेखों के अनुसार नगर में 36 तालाब स्थित हैं। जिसमें से अधिकांश तालाबों पर पक्का निर्माण हो चुका था।,जो तालाब बचे भी हैं उन पर भी अतिक्रमण है। पालिका द्वारा चुर्खीबाल मोहल्ले में स्थित तालाब की जमीन पर पक्का निर्माण किए परिवारों को पूर्व में ही अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी जा चुकी थी। इसके बाद भी अतिक्रमण न हटने पर गुरूवार की शाम ईओ डीडी सिंह के नेतृत्व में नगर पालिका की टीम नगर के चुर्खीबाल मोहल्ले में स्थित तालाब पर पहुंच गई। टीम ने पक्का निर्माण ढहाने की शुरूआत की ही थी कि अतिक्रमणकारियों ने नगर पालिका ईओ से एक दिन का समय मांगा। उन्होंने कहा कि वह एक दिन में अपने अतिक्रमण हटा लेंगे। जिसके बाद ईओ ने उन्हें हिदायत देते हुए कहा कि एक दिन में यदि उनका अतिक्रमण नहीं हटा तो जेसीबी मशीन से उनका अतिक्रमण ढहा दिया जाएगा साथ ही जुर्माना भी वसूला जाएगा। जेई प्रवीन कुमार, एलआई चंदन सिंह यादव, सफाई निरीक्षक देवेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।