जालौन

आज़ादी के अमृत महोत्सव में कानपुर में चल रही पेंटिंग प्रतियोगिता में अशोक गहोई टीम ने एक बार फिर जमाई धाक

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन । कानपुर में आजादी के अमृत महोत्सव पर ग्रीन एंड क्लीन एनर्जी विषय पर आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में नगर की अशोक गहोई एंड संस की टीम ने बाजी मारी। आयोजकों को प्रमाणपत्र और 15 हजार रुपये पुरस्कार में दिए गए।

आजादी के अमृत महोत्सव पर क्लीन एंड ग्रीन एनर्जी विषय पर कानुपर के वीरेंद्र स्वरूप पार्क में पीसीआरए संस्था के तत्वावधान में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न जगहों की एक दर्जन से अधिक टीमों ने प्रतिभाग किया। नगर से पहुंची टीम अशोक गहोई एंड संस के कलाकारों ने पेंटिंग के माध्यम से लोगों को पर्यावरण एवं अक्षय ऊर्जा समाधान के बारे में पेंटिंग बनाकर जागरूक किया। टीम के लीडर मेंबर मोहम्मद मुस्तकीम ने पेंटिंग के माध्यम से बताया की हम प्राकृतिक ऊर्जा जैसे सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा, बायोमास के माध्यम से वातावरण को स्वच्छ रख सकते हैं और प्रकृति को भी हरा भरा रख सकते हैं। साथ ही आगामी पीढ़ियों के लिए ईंधन को बचा सकते हैं। निर्णायक मंडल ने टीम द्वारा बनाई गई पेंटिंग को सराहा और विजेता घोषित किया। अंत में प्रिंसिपल चारु एवं मुख्य अतिथि पुलिस इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह ने टीम के आर्टिस्ट मोहम्मद मुस्तकीम, विशाल कुशवाहा, मौसम खान,सोनू परिहार, रोहित गुप्ता, पूजा शर्मा व दिव्या दीक्षित को प्रमाणपत्र और 15 हजार रुपये नगद पुरस्कार स्वरूप प्रदान किए। टीम की इस कामयाबी की नगर के लोगों ने सराहना की है।

Related Articles

Back to top button