उरई

विद्युत उपभोक्ताओं के लिए लगाये जाएंगे विद्युत बिल समाधान शिविर

सत्येन्द्र सिंह राजावत

उरई (जालौन)।अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मण्डल उरई नन्द लाल ने बताया कि जनपद के सम्मानित विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि विद्युत वितरण मण्डल उरई के अंतर्गत दिनांक 17, 18 व 19.07.2025 को मेगा विद्युत बिल समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इस विशेष शिविरों में उपभोक्ताओं की बिजली बिल से जुड़ी सभी प्रकार की जैसे- नये संयोजन, भार वृद्धि, खराब मीटर, बिल संशोधन, विद्या परिवर्तन, बिल जमा करने एवं अन्य सम्बन्धित कार्यो की शिकायतो का निस्तारण किया जाएगा। शिकायतो का पंजीकरण टोल फ्री नंबर 1912 पर किया जाएगा, जिनका शत-प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में किया जाएगा। मेगा शिविरों का आयोजन निम्नलिखित स्थलों पर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि *वि०वि०ख०- प्रथम, उरई* के उरई टाउन- प्रथम में दिनांक 17.07.2025 को उपखण्ड कार्यालय उरई टाउन- प्रथम, दिनांक 18.07.2025 को सौमफेक्चर हाथी मंदिर के पास, दिनांक 19.07.2025 को चुर्खी बाईपास चौराहा (प्रतीक्षालय), उरई टाउन- द्वितीय में दिनांक 17.07.2025 को विद्युत उपकेंद्र कोंच नाका, दिनांक 18.07.2025 को इंद्रानगर(मण्डी के पास), दिनांक 19.07.2025 को अजनारी, उरई ग्रामीण में दिनांक 17.07.2025 को एट(मण्डी के पास), दिनांक 18.07.2025 को कोटरा(पंचायत भवन), दिनांक 19.07.2025 को चकजगदेपुर, कोंच में दिनांक 17.07.2025 को उपखण्ड कार्यालय कोंच, दिनांक 18.07.2025 को नदीगांव(पंचायत भवन), दिनांक 19.07.2025 को कैलिया(पंचायत भवन), *वि०वि०ख०- द्वितीय, उरई के जालौन में दिनांक 17.07.2025 को मदारीपुर(सचिवालय के पास), दिनांक 18.07.2025 को खकसीस(सचिवालय के पास), दिनांक 19.07.2025 को जालौन टाउन(छोटे बिजली घर), कुठौंद में दिनांक 17.07.2025 को विद्युत उपकेंद्र बाबई, दिनांक 18.07.2025 को सिरसकलार(थाने के पास), दिनांक 19.07.2025 को ईंटों(मार्केट के पास), माधौगढ़ में दिनांक 17.07.2025 को सरावन(साला माता मंदिर), दिनांक 18.07.2025 को रेढ़र(बस स्टैंड), दिनांक 19.07.2025 को रामपुरा(विकास खण्ड कार्यालय), कालपी में दिनांक 17.07.2025 को विद्युत उपकेंद्र न्यामतपुर, दिनांक 18.07.2025 को महेवा(विकास खण्ड कार्यालय), दिनांक 19.07.2025 को विद्युत उपकेंद्र कालपी, कदौरा में दिनांक 17.07.2025 को विद्युत उपकेंद्र इटौरा, दिनांक 18.07.2025 को बसरेही(प्राईमरी स्कूल के पास), दिनांक 19.07.2025 को उदनपुर(प्राईमरी स्कूल के पास) मेगा कैम्प का आयोजन किया जाएगा।
अतः समस्त उपभोक्ताओं से अपील है कि वे उपरोक्त मेगा शिविरों(कैम्पो) में भाग लेकर अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त करे।
किसी भी सहायता के लिए सम्पर्क करें टोल फ्री नं०- 1912 एवं 18001803023 है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button