एट में युवाओं से जनसंवाद, संविधान और सामाजिक न्याय पर हुई चर्चा
मानवाधिकार संघ ने युवाओं को किया जागरूक, बढ़ाया संवैधानिक चेतना का दायरा

एट,जालौन। अखिल भारतीय मानवाधिकार संघ द्वारा शुक्रवार को कस्बा एट में एक जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को संविधान, सामाजिक न्याय और बराबरी के अधिकारों को लेकर जागरूक करना रहा। इस अवसर पर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेन्द्र प्रताप याज्ञिक ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा जब तक समाज के हर वर्ग को बराबरी का हक़ और संवैधानिक सुरक्षा नहीं मिलती, तब तक यह संघर्ष जारी रहेगा। हमारा उद्देश्य है कि हर नागरिक को संविधान की ताकत का अहसास हो। उन्होंने बताया कि संगठन देशभर में संवैधानिक जागरूकता फैलाने और नागरिकों को उनके अधिकारों व कर्तव्यों से अवगत कराने के लिए काम कर रहा है।
कार्यक्रम में युवाओं ने भी सामाजिक मुद्दों पर खुलकर अपनी बातें रखीं और संगठन के साथ जुड़कर सक्रिय भूमिका निभाने की इच्छा जताई। संघ के मोंटी यादव ने बताया कि आगामी दिनों में जिले के अन्य क्षेत्रों में भी इसी तरह के जनसंवाद, जागरूकता शिविर और विधिक सहायता गोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर मोंटी यादव, दीपू मोदी, आशीष याज्ञिक, महेन्द्र सागर, रामनरेश साहू, प्रदीप दोहरे, कल्लू, सागर याज्ञिक, मोनू, राहुल प्रजापति सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।