अमित गुप्ता
कालपी जालौन खेती की ऋण वाली जमीन को खतौनी प्रमाण पत्र में बंधक या भार मुक्त कर ने के लिए किसानों को अब बैंकों तथा तहसील के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।इसके लिए राजस्व परिषद के द्वारा एक अगस्त से नयी व्यवस्था को लागू किया जा रहा है।
कालपी के तहसीलदार नरेंद्र कुमार ने बताया कि बैंकों से खेती की जमीन में ऋण लेने के लिए अभी तक भूमि को खतौनी प्रपत्र में बंधक किया जाता है। इसी प्रकार ऋण अदा होने के बाद खतौनी से भारमुक्त करने की प्रविष्टि होती थी। इसमें किसानों को पत्र के माध्यम से तहसील तथा बैंक के चक्कर लगाने पड़ते थे। इसमें किसानों का समय तथा धन बर्बाद होता था। उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद द्वारा एक अगस्त से नई व्यवस्था लागू की जा रही है।जिसमें शाखा प्रबंधक बैंक से ही ऑनलाइन करके ऋण वाली भूमि को सेलेक्ट करके बंधक कर देंगे। ऋण अदा होने के बाद शाखा प्रबंधक बैंक से ही खतौनी में भारमुक्त की प्रविष्टि कर देंगे। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। यह व्यवस्था 1 अगस्त से लागू होने की पूरी संभावना है।
फोटो – तहसीलदार