जालौन

अज्ञात कारणों से दुकान और घर मे लगी आग भैंस समेत लाखो का सामान जलकर राख

 

जालौन।थाना कुठोंद क्षेत्र के ग्राम नौरेजपुर में 12 बजे दोपहर में हरदयाल प्रजापति पुत्र विष्णु की दुकान और मकान में अचानक आग लग गई। गांव के सैकड़ों लोगो ने आग बुझाने की कोशिश की जब तक आग पर काबू पाया तब तक सब जलकर राख हो गया।
जिसमें दो भैंसे जलकर मर गई ।दुकान में रखे 50,000 हजार रूपए भी जल गए। दुकान में लगभग 2 लाख का सामान जलकर राख हो गया है मौके पहुंची पुलिस ने आग में झुलसे हरदयाल को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुठोंद में उपचार कराया। इसके साथ सामाजिक कार्यकर्ता नरपाल द्वारा पशुचिकित्सा अधिकारी, लेखपाल व सभी आला अधिकारियों को सूचना दे दी गई है पशुचिकित्सा अधिकारी मोस्टमाडम करने के लिए नौरेजपुर रवाना हुए।

Related Articles

Back to top button