कालपी (जालौन) कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गुड़ा खास में अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर नव विवाहिता का उत्पीड़न करने की घटना को लेकर पीड़ित पक्ष के द्वारा ससुराल पक्ष के आधा दर्जन मुकदमा दर्ज कराया है।पीड़िता विमला पत्नी किशन निवासी भोरा थाना रूरा कानपुर देहात ने आरोप लगाते हुए अवगत कराया है कि वादिनी के पति बा ससुराली जनों के द्वारा बादीनी का शारीरिक तथा मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा था। दिनांक 11 जून को ससुराल पक्ष के लोगों ने अतिरिक्त दहेज में एक लाख रुपए नकद की मांग उठाई। मांग पूरी ना होने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने महिला की जमकर मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। शिकायत के आधार पर विपक्षी ससुराली जनों राम मूर्ति पुत्र डालचंद निवासी ग्राम गुड़ा खास थाना कालपी व पांच अन्य ससुराली जनों के खिलाफ धारा 498 ए/ 323/ 506 आईपीसी के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की बिबेचना करने में जुट गई है।